बेरोजगार अध्यापकों ने निकाली शिक्षा मंत्री के खिलाफ भड़ास

संगरूर अध्यापक योग्यता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन पंजाब की जिला कमेटी की बैठक स्थानीय बनासर बाग में जिला प्रधान सुख¨वदर लहल की अगुआई में हुई। बैठक दौरान शहीद भगत ¨सह के जन्मदिन को मुख्य रखते हुए 30 सितंबर को संगरूर में जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:17 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापकों ने निकाली शिक्षा मंत्री के खिलाफ भड़ास
बेरोजगार अध्यापकों ने निकाली शिक्षा मंत्री के खिलाफ भड़ास

जागरण संवाददाता, संगरूर : अध्यापक योग्यता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन पंजाब की जिला कमेटी की बैठक स्थानीय बनासर बाग में जिला प्रधान सुख¨वदर लहल की अगुआई में हुई।

इस मौके पर शहीद भगत ¨सह के जन्मदिन को मुख्य रखते हुए 30 सितंबर को संगरूर में जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। बैठक में बेरोजगार अध्यापकों द्वारा पंजाब सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों की सख्त ¨नदा की गई। जिला प्रधान सुख¨वदर लहल ने कैप्टन अण¨रदर ¨सह ने जहां घर-घर नौकरी संबंधी वादाखिलाफी की है, वहीं मौजूदा शिक्षामंत्री ओपी सोनी हर दिन सरकारी स्कूल प्रणाली को तबाह करने पर तुले हुए हैं। सरकारी स्कूलों को उद्योगपितों, प्रवासी भारतियों, गैर सरकारी संस्थान व जानी सज्जनों को सौंपने के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा किए जा रहे एलान को राज्य के लोगों से करार मजाक है।

इससे साफ है कि सरकार सरकारी स्कूल प्रणाली को खत्म करना चाहती है। बार्डर इलाके के सरकारी स्कूलों के बच्चों को तीन हजार रुपये का कूपन देकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के शिक्षामंत्री के नए फरमान पर उक्त बेरोजगार अध्यापकों ने टिप्पणी करते कहा कि इससे स्पष्ट है कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के मुकाबले निजी स्कूलों को प्रफुल्लित करने पर तुली है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से उक्त लोक विरोधी फैसलों को तुरंत रद करने की मांग की। उन्होंने एलान किया की अध्यापकों के हकों की खातिर कड़ा आंदोलन लड़ा जाएगा। इस मौके पर खजांची रणजीत ¨सह कोटड़ा, प्रीतपाल ¨सह, रणवीर ¨सह, मनप्रीत ¨सह, प्रितपाल कौर, हरीश शर्मा, मनप्रीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी