परिवार नियोयन के लिए चलाया जा रहा नसबंदी पखवाड़ा : डॉ. बाली

जागरण संवाददाता, संगरूर : सेहत विभाग द्वारा चार दिसंबर तक जिले भर में नसबंदी पखवाड़ा मनाया ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Nov 2017 05:10 PM (IST)
परिवार नियोयन के लिए चलाया जा रहा नसबंदी पखवाड़ा : डॉ. बाली
परिवार नियोयन के लिए चलाया जा रहा नसबंदी पखवाड़ा : डॉ. बाली

जागरण संवाददाता, संगरूर :

सेहत विभाग द्वारा चार दिसंबर तक जिले भर में नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े के अंतर्गत जहां सरकारी अस्पतालों में मुफ्त पुरुष नसबंदी के ऑपरेशन किए जाएंगे, वहीं लोगों को परिवार नियोजन की महत्ता संबंधी जागरूक भी किया जाएगा। इस संबंध में सिवल सर्जन संगरूर में बैठक के दौरान सिवल सर्जन संगरूर डॉ. किरणजीत कौर बाली ने बताया कि यह पखवाड़ा 'जिम्मेदार पुरुष की यही पहचान, परिवार नियोजन में जो दें योगदान' के स्लोगन तहत मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पखवाडे़ के अंतर्गत 21 से 27 नवंबर तक मोबलाईजेशन का पड़ाव है, जिसके अंतर्गत खास कर पुरुषों को परिवार नियोजन के अलग-अलग तरीकों प्रति जागरूक किया जाएगा। 28 नवंबर से चार दिसंबर तक परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं मुहैया करवाई जाएंगी, जिसके अंतर्गत नसबंदी के ऑपरेशन किए जाएंगे।

जिला परिवार भलाई अफ्तर डॉ. रविन्द्र कलेर ने कहा कि निरंतर बढ़ रही आबादी एक गंभीर ¨चतन का विषय है, जिस पर काबू पाने के लिए जहां सरकार अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, वहीं इस कार्य में अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए सांझे सामाजिक प्रयास की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने के कई कारणों में से एक कारण लड़की की बजाय लड़के का लालच है, परन्तु मौजूदा समय में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं रहा, जिसमें लड़कियों ने बड़ी उपलब्धियां न हासिल की हो। उन्होंने कहा कि सेहतमंद परिवार के लिए लाजिमी है कि दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन वर्ष का फर्क रखा जाए व विवाह सही उम्र में किया जाए। इस मौके सहायक सिवल सर्जन संगरूर डॉ. सुरिन्दर ¨सगला, विजय कुमार, रणधीर ¨सह व विक्रम ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी