राहुल गांधी देंगे ओबीसी वर्करों को कांग्रेस में खास जगह: धीमान

मालेरकोटला (संगरूर) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी सैल की बैठक चेयरमैन गु¨रदर ¨सह बिल्ला की प्रधानगी अधीन हुई। बैठक में कोआर्डिनेटर ओबीसी आल इंडिया कांग्रेस कमेटी रणदीप ¨सह चहल मुख्य मेहमान व पीपीसीसी के महासचिव माई रूप कौर बागड़िया ने विशेष तौर पर शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:07 PM (IST)
राहुल गांधी देंगे ओबीसी वर्करों को कांग्रेस में खास जगह: धीमान
राहुल गांधी देंगे ओबीसी वर्करों को कांग्रेस में खास जगह: धीमान

संवाद सहयोगी (वि), मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी सैल की बैठक चेयरमैन गु¨रदर ¨सह बिल्ला की प्रधानगी अधीन हुई। बैठक में कोआर्डिनेटर ओबीसी आल इंडिया कांग्रेस कमेटी रणदीप ¨सह चहल मुख्य मेहमान व पीपीसीसी के महासचिव माई रूप कौर बागड़िया ने विशेष तौर पर शिरकत की।

इस बारे में ओबीसी के पंजाब कनवीनर गुरदीप ¨सह धीमान ने कहा कि उक्त बैठक में पंजाब के सभी जिलों के चेयरमैन व पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए हरदीप ¨सह चहल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओबीसी वर्करों पर भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द ही ओबीसी के पदाधिकारियों को पार्टी में मुख्य पदों पर तैनात किया जाएगा, क्योंकि ओबीसी सैल ने अपनी हर जिम्मेदारी को पूरी तनदेही से निभाया है। इसका नुकसान हमेशा से चुनावों में देखने को मिलता है। धीमान ने कहा कि उक्त बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों संबंधी विचार चर्चा की गई, जिसमें पार्टी को एकजुट होकर लोगों को राहुल गांधी की लोक पक्षीय नीतियों संबंधी परिचित करवाया जाए। धीमान ने कहा कि पंजाब की जनता ने पहला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हक में फतवा जारी करके लोकसभा चुनावों की स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, क्योंकि लोगों ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक विरोधी नीतियां देख ली हैं। आज भी देश नोटबंदी, जीएसटी व महंगाई की मार का संताप झेल रहा है। आगामी 2019 में लोकसभा चुनावों में लोग कांग्रेस पार्टी के हक में फतवा जारी करके राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे, ताकि देश तरक्की की राह पर चल सके।

इस मौके पर शिव दियाल चौहान, सोहन ¨सह सग्गू, बहादुर ¨सह, सु¨रदर बिट्टू, जो¨गदर धामी, रेशम ¨सह सग्गू, बल¨जदर ¨सह, म¨नदर उभी, जगसीर कौर, न¨रदर जगदेव, राजेश, विजन कन्नौजिया, ऊधम ¨सह, भगवंत ¨सह, जस¨वदर कौर, सुभाष लोहाकर, बलदेव ¨सह, जसवंत ¨सह गोल्डी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी