खराब सड़क के बावजूद टोल की वसूली के विरोध में धरना तीन को

अमरगढ़ (संगरूर) नाभा-मालेरकोटला सड़क की नर्कीय हालत व उपर से वसूले जा रहे टोल टैक्स का करेंगे विरोध।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 05:37 PM (IST)
खराब सड़क के बावजूद टोल की वसूली के विरोध में धरना तीन को
खराब सड़क के बावजूद टोल की वसूली के विरोध में धरना तीन को

जेएनएन, अमरगढ़ (संगरूर) :

नाभा-मालेरकोटला की खराब हालत के बावजूद टोल की वसूली के विरोध में लोक इंसाफ पार्टी माहोराणा टोल प्लाजा के खिलाफ तीन मार्च को धरना लगाएगी। इस बारे में पार्टी के जनरल सचिव व हलका इंचार्ज अमरगढ़ प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जणमाजरा ने कहा कि नाभा-मालेरकोटला रोड पर पहले लोगों की लूट एक निजी कंपनी कर रही थी। लेकिन अब पंजाब सरकार आ बैठी है। लोगों को सुविधा दिलाना सरकार का पहली जिम्मेदारी है। लेकिन सरकार उल्टा लोगों को ही लूटने में लगी हुई है। सड़क की हालत बेहद खराब है। बड़े बड़े गड्ढे हादसे का कारण बन रहे हैं। बावजूद सरकार सबकुछ देखकर अनदेखा कर रही है। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रधान गुरसेवक सिंह व जसवंत सिंह गज्जणमाजरा ने लोगों को धरने में पहुंचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी