असली पूंजी पैसा नहीं, नशामुक्त औलाद: मान

जेएनएन, धूरी (संगरूर) साइंटिफिक अवेयरनेस एंड सोशल वेलफेयर फोरम द्वारा रेडक्रॉस नशा छु

By Edited By: Publish:Thu, 17 Nov 2016 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2016 07:29 PM (IST)
असली पूंजी पैसा नहीं, नशामुक्त औलाद: मान

जेएनएन, धूरी (संगरूर)

साइंटिफिक अवेयरनेस एंड सोशल वेलफेयर फोरम द्वारा रेडक्रॉस नशा छुड़ाओ केंद्र व सोसवा के सहयोग से नशों के खिलाफ सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीमसा में जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। फोरम के प्रधान डॉ. एएस मान ने कहा कि पंजाब में नशों को राजनेता बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके आगे पुलिस बेबस है। जो कहता है कि देश में नशों को नही रोका जा सकता है, वह बिल्कुल गल्त है। चीन की तरह तीन बातें लागू करके जब चाहे कोई सरकार नशे को रोक सकती है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में नशों के खिलाफ बडी जागरूकता की लहर चला कर, नशों करने वालों का नशा छुड़ाने के लिए रेडक्रॉस द्वारा नशा छुड़ाओ केंद्र खोल कर, नशों का व्यापार करने वालों को उम्र भर जेल में बंद करने, शराब पर बिहार की तरह पूर्ण पाबंदी लगा कर नशे को पंजाब में से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को ¨जदगी में नशा न करने की बात भी कही। बलदेव ¨सह गोसल व प्रहलाद ¨सह ने कहा कि नशों की महामारी के कारण पंजाब की युवा पीढ़ी को बहुत ज्यादा खतरा पैदा हो चुका है। अध्यापक गगनदीप ¨सह बुगरा ने कहा कि अभिभावकों को सचेत होकर सोचने की जरूरत है, क्योंकि उनकी असली पूंजी पैसा नहीं बल्कि उनकी औलाद है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की रोजाना गतिविधियों पर नजर रखे। इस मौके नायब ¨सह ने मंच संचालन की भूमिका बखूबी अदा की। स्कूल के ¨प्रसिपल सुखबीर ¨सह व गुरलवलीन ¨सह बेदी ने नशों के खिलाफ आई टीम का स्वागत करते हुए कहा कि हमें नशों के खिलाफ लहर का हिस्सा बनना चाहिए। इस मौके अध्यापक शिवजीत कौर, अक¨वदर कौर, परमजीत ¨सह, जस¨वदर कौर, सतनाम औलख कुलदीप ¨सह, कुलवंत ¨सह, लख¨वदर ¨सह, जस¨वदर कौर, दिव्या वर्मा आदि भी उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी