21 नवजात व इकलौती बेटियों को सम्मान

मिनिस्ट्रीयल अलाईड पेंशनर्स एसोसिएशन ने बेटियों की लोहड़ी मनाई फोटो फाइल: 12, 13 जागर

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 08:32 PM (IST)
21 नवजात व इकलौती बेटियों को सम्मान

मिनिस्ट्रीयल अलाईड पेंशनर्स एसोसिएशन ने बेटियों की लोहड़ी मनाई

फोटो फाइल: 12, 13

जागरण संवाददाता, संगरूर : स्थानीय तहसील कांप्लेक्स में समाज सेवा व लोक भलाई के कार्यो को समर्पित स्टेट मिनिस्ट्रीयल अलाइड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से बेटियों की लोहड़ी व सभ्याचारक समागम का आयोजन प्रांतीय प्रधान राज कुमार अरोड़ा की अगुवाई में करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर खुराक व सप्लाई कंट्रोलर मनजीत ¨सह, पवित्र ग्रेवाल, बल¨वदर कौर, अमृतपाल कौर, हरीश अरोड़ा शामिल हुए। समागम की शुरुआत र¨वदर गुड्डू ने ए मालिक तेरे बंदे हम से की। समागम के दौरान 21 नवजात व इकलौती बेटियों व उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। प्रांतीय प्रधान राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि एसोसिएशन समय-समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्य करवाती रहती है। इस मौके पर र¨वदर गुड्डू, जसवीर खालसा, राम ¨सह महमी, संजय शर्मा, सु¨रदर ¨सह सोढ़ी, अशोक शर्मा, वेद प्रकाश सचदेवा, ओपी छाबड़ा, पवन कुमार, कुलदीप कांत, जसमेल ¨सह, ज्वाहर शर्मा, अशोक डल्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी