तेज रफ्तार फा‌र्च्यूनर ने स्कूटी को मारी को टक्कर, दंपति की मौत

संगरूर-धूरी मेन रोड पर रविवार सुबह स्कूटी सवार दंपति और एक बच्ची को सामने से आ रही एक फा‌र्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:39 AM (IST)
तेज रफ्तार फा‌र्च्यूनर ने स्कूटी को मारी को टक्कर, दंपति की मौत
तेज रफ्तार फा‌र्च्यूनर ने स्कूटी को मारी को टक्कर, दंपति की मौत

संवाद सूत्र, संगरूर : संगरूर-धूरी मेन रोड पर रविवार सुबह स्कूटी सवार दंपति और एक बच्ची को सामने से आ रही एक फा‌र्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतका सीमा गोयल शहर के स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में अध्यापिका थी व दीपक गोयल ट्रे¨डग का काम करता था। कार चालक की पहचान कार चालक शेर ¨सह पुत्र जगरूप ¨सह निवासी धूरी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल संगरूर में भेज दिया गया। सतीश गोयल पुत्र डॉ. धर्मपाल गोयल निवासी पूनिया कॉलोनी संगरूर ने बताया कि रविवार सुबह उसका भाई दीपक गोयल, भाभी सीमा रानी और बेटी तेजन गोयल एक्टीवा से संगरूर से मालेरकोटला की तरफ दवा लेने के लिए जा रहे थे। जब यह संगरूर-धूरी रोड पर गांव बंगावाली के टी प्वाइंट पर पहुंचे तो धूरी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार फा‌र्च्यूनर कार ने सड़क के दूसरे किनारे पर जा रहे उसके भाई और भाभी को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में दीपक गोयल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीमा गोयल और लड़की तेजन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने सीमा गोयल को मृतक घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तेजन गोयल का इलाज डॉक्टरों ने आरंभ कर दिया। हादसे मे तेजन गोयल की टांग टूट गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर संगरूर से पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक दीपक गोयल के भाई सतीश गोयल के बयान दर्ज किए। पुलिस ने सतीश कुमार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई आरंभ कर दी।

chat bot
आपका साथी