जिले में 11768 किसानों को मिला सब्सिडी पर गेहूं का बीज

जागरण संवाददाता, संगरूर : राज्य सरकार द्वारा किसानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jan 2018 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jan 2018 05:00 PM (IST)
जिले में 11768 किसानों को मिला सब्सिडी पर गेहूं का बीज
जिले में 11768 किसानों को मिला सब्सिडी पर गेहूं का बीज

जागरण संवाददाता, संगरूर :

राज्य सरकार द्वारा किसानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विशेष प्रयत्न किए जा रहे हैं। इन प्रयत्नों के तहत जिले के छोटे व सीमांत किसानों को खेतीबाड़ी विभाग द्वारा 11768 किसानों को 21210 ¨क्वटल गेहूं के बीज का वितरण किया गया। गेहूं के सीजन दौरान किसानों को अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा सिफारिश किए बीजों को ही उपयोग करने की अपील की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य खेतीबाड़ी अफसर करनैल ¨सह संधू ने बताया कि इस सीजन के दौरान किसानों को बढि़या क्वालिटी के बीज मुहैया करवाए गए हैं। जिले में किसानों को अच्छे व सिफारिश किए बीज खरीदने व खेती करने के तरीकों संबंधी जागरूकता कैंप भी लगाए गए हैं। जिले के 7 ब्लॉकों में 21210 ¨क्वटल सब्सिडी वाले बीज की वितरण की गई। गेहूं के सीजन दौरान हर वर्ग के किसानों को कवर किया गया है। ढाई एकड़ तक के सीमांत वर्ग के 878 व 2.54 करोड़ से लेकर 5 एकड़ तक के 9711 व 5 एकड़ से ऊपर 1179 किसानों को पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना के माहिरों द्वारा सिफारिश किए बीज ही वितरित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी