डेंगू से बचाव के लिए घर के अंदर व बाहर सफाई जरूरी

जागरण संवाददाता, संगरूर : सिविल अस्पताल के अर्बन मलेरिया स्कीम के मुलाजिमों की तरफ से अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 07:28 PM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए घर के अंदर व बाहर सफाई जरूरी
डेंगू से बचाव के लिए घर के अंदर व बाहर सफाई जरूरी

जागरण संवाददाता, संगरूर : सिविल अस्पताल के अर्बन मलेरिया स्कीम के मुलाजिमों की तरफ से अस्पताल में पौधे लगाए गए व आसपास की सफाई की गई। इस अवसर पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. बलवंत ¨सह ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए घर के अंदर व बाहर की सफाई बेहद जरूरी है। डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि बरसात के दिनों में अपने घरों के अंदर व बाहर पानी खड़ा न होने दिया जाए क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी, पुराने टायर, कूलर, ड्रम, बर्तन, बाल्टियां आदि में अधिक पनपता है। डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है।

जिला एपीडोमोलोजिस्ट डॉ. उपासना ¨बद्रा ने बताया कि अचानक बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जी मचलाना, उल्टियां आना, हाथों व पैरों पर लाल रंग के निशान डेंगू के लक्षण हैं। सरकारी अस्पतालों में डेंगू का इलाज मुफ्त किया जाता है। अस्पतालों में विशेष डेंगू वार्ड भी स्थापित किए गए हैं। इस मौके पर राम लाल ¨सह, याद¨वदर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, म¨हदर ¨सह, आज्ञा ¨सह, हरबंस ¨सह, लछमण ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी