नरमे की काश्त के लिए चुने विभाग ने 70 गांव

जागरण संवाददाता, संगरूर : खेतीबाड़ी विभाग की तरफ से वर्ष 2017 दौरान नरमे की फसल प्रति किस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 06:49 PM (IST)
नरमे की काश्त के लिए चुने विभाग ने 70 गांव
नरमे की काश्त के लिए चुने विभाग ने 70 गांव

जागरण संवाददाता, संगरूर :

खेतीबाड़ी विभाग की तरफ से वर्ष 2017 दौरान नरमे की फसल प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के 70 गांव चुने गए हैं। इनमें किसानों को समय-समय पर जागरूक करने के लिए 35 स्काउट व 4 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ. जगतार ¨सह बराड़ ने बताया कि जिले में इस वर्ष 12 हजार हेक्टेयर रकबे में नरमे की बिजाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अब तक 8500 हेक्टेयर रकबे में नरमे की बिजाई हो चुकी है। जिले के ब्लॉक लहरा, अनदाना, सुनाम, दिड़बा, संगरूर व शेरपुर में नरमा होता है। बराड़ ने बताया कि सही बीज उपलब्ध करवाने के लिए बीटी नरमे की 35 किस्मों को पंजाब सरकार की तरफ से प्रवानगी दी गई है। हर गांव स्तर पर किसानों को जागरूक करने के लिए इन किस्मों की जानकारी के लिए पोस्टर वितरित किए गए हैं। जिले के चयनित गांवों में जागरूकता कैंप शुरु हो गए हैं, जोकि सितंबर तक जारी रहेंगे व प्रति गांव 5-5 कैंप ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर 2 कैंप लगाए जाएंगे। इस मुहिम तहत जिला स्तरीय कैंप 24 मई को सुबह 10 बजे जीपीएफ धर्मशाला लहरा में लगाया जाएगा। कैंपों में बीज के चुनाव, अगेती बिजाई व जरूरत अनुसार सिफारिश की कीटनाशकों के उपयोग संबंधी तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा किसानों को सही कीड़ेमार दवाईयां देने के लिए ब्लॉक स्तर पर डीलरों से बैठकें की जा चुकी हैं व किसानों को सलाह दी जा रही हैं कि वह सिफारिश की कीड़ेमार दवाईयां पक्के बिल से डीलरों से ही खरीद करें। जरूरत अनुसार कीटनाशकों के उपयोग की महत्ता को मुख्य रखते हुए एक जिला स्तरीय टीम व 5 टीमें ब्लॉक स्तर की बनाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी