स्टेशन पर कर्मचारियों न की सफाई

संगरूर रेलवे स्टेशन संगरूर पर अंबाला मंडल के दिशानिर्देशों पर स्वच्छता पंद्रवाड़ा मनाया गया। दो अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पंद्रवाड़ा की थीम स्वच्छ रेल, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ भारत रखी गई है। शनिवार को सुबह स्टेशन पर सभी कर्मचारियों व अन्य स्टाफ ने स्टेशन पर साफ-सफाई की तथा सफाई बनाए रखने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:48 PM (IST)
स्टेशन पर कर्मचारियों न की सफाई
स्टेशन पर कर्मचारियों न की सफाई

जागरण संवाददाता, संगरूर

रेलवे स्टेशन संगरूर पर अंबाला मंडल के दिशानिर्देशों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। दो अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पंद्रवाड़ा की थीम स्वच्छ रेल, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ भारत रखी गई है। शनिवार को सुबह स्टेशन पर सभी कर्मचारियों व अन्य स्टाफ ने स्टेशन पर साफ-सफाई की तथा सफाई बनाए रखने की शपथ ली। कर्मचारियों ने प्लेट फार्म-एक, दो, पैदल पथ, शौचालयों, प्रतीक्षालयों, स्टेशन पार्क, एप्रोच मार्ग इत्यादि सहित अपने कार्यालयों की भी सफाई की। स्टेशन अधीक्षक कमलजीत ¨सह ने बताया कि सफाई व स्वच्छता संबंधी जागरूकता बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर स्वच्छ-पखवाड़ा मनाया जाता है। उपस्टेशन अधीक्षक सौम्या गुप्ता, वरिष्ठ खंड अभियंता आनंद गर्ग, वाणिज्य निरीक्षण दिलीप यादव, मुख्य वाणिज्य ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षाबल केपीएस ढिल्लो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी