बाबा हरदेव ¨सह के जन्मदिवस पर सफाई अभियान

संस, मालेरकोटला (संगरूर) निरंकारी बाबा हरदेव ¨सह जी महाराज के 63वें जन्मदिवस पर सफाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 07:49 PM (IST)
बाबा हरदेव ¨सह के जन्मदिवस पर सफाई अभियान
बाबा हरदेव ¨सह के जन्मदिवस पर सफाई अभियान

संस, मालेरकोटला (संगरूर)

निरंकारी बाबा हरदेव ¨सह जी महाराज के 63वें जन्मदिवस पर सफाई अभियान चलाया गया।

संत निरंकारी मंडल ब्रांच की तरफ से सफाई मुहिम के तहत निरंकारी सेवा दल के सेवादारों ने सरकारी कॉलेज मालेरकोटला के पार्को, चौक व आसपास की सफाई की। कॉलेज में सौ पौधे भी लगाए गए।

एसडीएम शौकत अहमद परे ने पौधारोपण कर समागम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम जो मानवता व इंसानियत की बातें करते हैं, उसे अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। संत निरंकारी बाबा हरदेव ¨सह जी महाराज कहते थे कि कुछ भी बनो मुबारक है, पहले बस इंसान बनो। इंसानियत ही इंसान का धर्म है। प्रदूषण चाहे बाहर हो या मन के अंदर दोनों जगह हानिकारक है। इस मौके पर कॉलेज की ¨प्रसिपल डॉ. मोहम्मद जमील, अमीर चंद, इकबाल ¨सह, बेअंत ¨सह, चरणजीत ¨सह, आशा रानी व सुमन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी