शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया

सुनाम (संगरूर) तेरापंथ युवक परिषद सुनाम द्वारा सुनाम में विराजित साध्वी शासन विद्यावती की प्रेरणा एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ भवन सुनाम इंद्राबस्ति में स्थानिय तेयुप टीम द्वारा मैगा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में रा¨जदरा अस्पताल पटियाला से आई माहिर डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने सहयोग दिया। कैम्प में 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:48 PM (IST)
शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया
शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया

संवाद सहयोगी, सुनाम (संगरूर)

तेरापंथ युवक परिषद सुनाम द्वारा सुनाम में विराजित साध्वी शासन विद्यावती की प्रेरणा एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ भवन सुनाम इंद्रा बस्ती में स्थानीय मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में रा¨जदरा अस्पताल पटियाला से आई माहिर डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने सहयोग दिया। कैम्प में 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैंप में विशेष योगदान सुनाम डॉ. नरेश गर्ग का रहा। तेयुप द्वारा लगाया यह कैंप जैन समाज की केन्द्रीय संस्था द्वारा निर्देशित था। यह कैंप आज ही के दिन पूरे भारतवर्ष में अलग अलग शहरों मे लगाया गया। अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद का भारतवर्ष में एक लाख रक्त यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया। कैंप में सुमित जैन, गौरव जैन, हितेश जैन, अंकित जैन, विनय जैन, आशीष जैन, दिनेश जैन, रवि आदि पूरी तेयुप सुनाम की टीम ने पूरी मेहनत से काम किया।

chat bot
आपका साथी