मुलाजिमों व पेंशनरों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

संवाद सहयोगी संगरूर पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर के कनवीनर की अगुआई में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 03:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 03:41 PM (IST)
मुलाजिमों व पेंशनरों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
मुलाजिमों व पेंशनरों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, संगरूर :

पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर के कनवीनर सुखदेव सिंह चंगालीवाला, प्रीतम सिंह, सीता राम, वासवीर सिंह, राज कुमार अरोड़ा, जगदीश शर्मा, मेला सिंह पुन्नावाल, अविनाश शर्मा के नेतृत्व में डीसी कार्याल्य समक्ष शुरु की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल पर दी क्लास फोर गवर्मेंट इंप्लाइज यूनियन जिला संगरूर के नेता मेला सिंह के नेतृत्व में बहादर सिंह, महिदर सिंह, अनवर खान, नाजर हुसैन मुलाजिम बैठे।

इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, मालविदर सिंह, अवतार सिंह, अमरीक सिंह, जसवीर सिंह खालसा, करनैल सिंह, जीवन सिंह आदि नेताओं ने कहा कि सरकार मुलाजिमों व पेंशनरों को लगातार अनदेखा कर रही है। आज तीन दिन गुजर जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी जत्थेबंदी से मिलने नहीं पहुंचा। जिससे साफ है कि सरकार पेंशनरों व मुलाजिमों के हक में फैसले लेने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगे 17 जुलाई के नोटिफिकेशन को रद करना, छठे पे कमिशन की रिपोर्ट एक दिसंबर 2011 के संशोधन किए स्केल मुताबिक लागू करने, मोबाइल भत्ता में की कटौती वापस लेने, डीए की बकाया किस्तें, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली करनी, समूह विभागों में ठेके पर काम करते कर्मियों को पक्का करना, 15 जनवरी 2015 को नई भर्ती पर तीन वर्ष का प्रोबेशन पीरियड लागू कर केवल बेसिक वेतन देने का फैसला वापस लेकर पूरा वेतन बनता ऐरियर देने, विभागों में खाली पड़ी पोस्टों को रेगुलर भर्ती करने को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में इससे ओर तेज संघर्ष शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी