नशे की बिक्री रोकने के लिए पंचायतें लगाएं ठीकरी पहरा: मान

संगरूर र्साइंटिफिक अवेयरनैस एंड सोशल वेल्फेयर फोर्म द्वारा सोसवा ने सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:12 PM (IST)
नशे की बिक्री रोकने के लिए पंचायतें लगाएं ठीकरी पहरा: मान
नशे की बिक्री रोकने के लिए पंचायतें लगाएं ठीकरी पहरा: मान

जागरण संवाददाता, संगरूर : साइंटिफिक अवेयरनेस एंड सोशल वेलफेयर फोरम ने सोसवा व रेडक्रास नशामुक्ति केंद्र संगरूर के सहयोग से सेवा दल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगरूर में नशे के खिलाफ 43वां सेमिनार करवाया। इस मौके पर फोरम के प्रधान डॉ. एएस मान व मोहन शर्मा ने कहा कि नशे व हथियारों को बढ़ावा देने वाले गानों व गीतकारों पर एफआरआर दर्ज होना शुरू करना चाहिए। शराब बेचने वालों का घेराव कर उन्हें पुलिस के हवाले कर सख्त सजा दिलानी चाहिए। बलदेव सिंह गोसल व प्रहलाद सिंह ने कहा कि नशे ने पंजाब को तबाह कर दिया है। हरियाणा से आने वाली जहरीली शराब को बचने वालों के खिलाफ गांवों की पंचायतों को ठीकरी पहरे लगाने की जरूरत हैं, ताकि जवानी खत्म होने से बचाई जा सके। भगवान सिंह कंग व मोहन शर्मा ने कहा कि किसी समय शहीदों की धरती कही जाने वाली यह धरती कब्रिस्तान बन जाएगी। अगर इसे जल्द संभाला न गया तो प्रत्येक घर मौत की गूंज गूंजेगी। नायब सिंह द्वारा स्टेज सचिव की भूमिका निभाई गई। इस मौके स्कूल अध्यापक जगजीवन सिंह, रवि कुमार चेयरमैन व समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी