बच्चों ने श्री आनंदपुर साहिब व विरासत-ए-खालसा देखे

संगरूर आसरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा शैक्षिक टूर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:17 AM (IST)
बच्चों ने श्री आनंदपुर साहिब व विरासत-ए-खालसा देखे
बच्चों ने श्री आनंदपुर साहिब व विरासत-ए-खालसा देखे

जागरण संवाददाता, संगरूर : आसरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा शैक्षिक टूर लगाया गया। इसमें 40 से ज्यादा कॉलेज छात्राओं व स्टाफ द्वारा भाग लिया गया। टूर दौरान छात्रों को श्री आनंदपुर साहिब का विरासत ए खालसा, तख्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री कीरतपुर साहिब व श्री फतेहगढ़ साहिब आदि गुरुद्वारों के दर्शन करवाए गए। वहीं विरासत ए खालसा में छात्रों को दस गुरु साहिबानों के जीवन, पंजाबी सभ्याचार, पुरानी विरासत व विभिन्न म्यूजियम, सिख सूरमाओं, चार साहिबजादों द्वारा की गई कुर्बानियों संबंधी जानकारी दी। इस मौके श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी सेमिनार लगाया गया। कॉलेज चेयरमैन आरके गोयल व एमडी केशव गोयल ने कहा कि ऐसे प्रोग्रामों से छात्रों का सर्वपक्षीय विकास होता है।

chat bot
आपका साथी