संजीव बांसल ने 24वीं बार किया रक्तदान

संगरूर रक्तदान महादान की धारणा को मुख्य रखते हुए समाजसेवी व उद्योगपति बांसल ग्रुप आफ कंपनी के एमडी संजीव बांसल ने 24वीं बार रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 04:29 PM (IST)
संजीव बांसल ने 24वीं बार किया रक्तदान
संजीव बांसल ने 24वीं बार किया रक्तदान

संगरूर : रक्तदान महादान की धारणा को मुख्य रखते हुए समाजसेवी व उद्योगपति बांसल ग्रुप आफ कंपनी के एमडी संजीव बांसल ने 24वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान कैंप को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर तंदरुस्त रहता है तथा शरीर में किसी प्रकार की भी कमजोरी नहीं आती। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान करके किसी की कीमती जिदगी को बचाया जा सकता। रक्त को किसी मशीनरी के जरीये नहीं बनाया जा सकता व इसकी कमी को रक्तदान के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए लोग रक्तदान करें, ताकि रक्त की कमी के कारण होने वाली मौत की दर को कम किया जा सके। रक्तदान करने के 24 घंटे के भीतर ही रक्त की पूर्ति शरीर में दोबारा हो जाती है। कैंप प्रबंधकों ने संजीव बांसल की सराहना की।

chat bot
आपका साथी