शिअद व बसपा गठबंधन से खुशी, लड्डू बांटे

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का एलान होते ही शहर में अकाली व बसपा वर्करों में खुशी की लहर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:57 PM (IST)
शिअद व बसपा गठबंधन से खुशी, लड्डू बांटे
शिअद व बसपा गठबंधन से खुशी, लड्डू बांटे

जागरण संवाददाता, संगरूर

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का एलान होते ही शहर में अकाली व बसपा वर्करों में खुशी की लहर है। नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। संगरूर में पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग की अगुआई में अकाली वर्करों व बसपा वर्करों ने एकजुटता दिखाते हुए गठजोड़ करने पश्चात लड्डू बांटे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए हलका संगरूर के पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में दलितों पर सबसे अधिक अन्याय हुआ है जो दलित छात्र पिछले चार वर्षो में चार लाख की संख्या में विभिन्न कालेजों में पढ़ाई करते थे, उनकी संख्या घटकर डेढ़ लाख रह गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों से उनके हक की वजीफा राशि छीन ली गई है। अकाली-बसपा गठजोड़ की सरकार बनने पर गांव की पंचायती जमीनों के रिजर्व कोटे के लिए कोई अच्छी नीति बनाई जाएगी। एससी भाईचारे के हकों की रक्षा की जाएगी।

बसपा के प्रांतीय नेता चमकौर सिंह वीर ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने कभी एससी वर्ग का भला नहीं किया, जबकि अकाली दल सरकार के समय एससी वर्ग को सभी सुविधाएं मिलती रही हैं। इकबालजीत सिंह पूनिया, परमजीत कौर विर्क, जोगीराम लोट, प्रेम कुमार गर्ग, रणधीर सिंह भंगू जिला प्रधान शिअद लीगल सेल, सुखवीर सिंह पूनिया मुख्य सलाहकार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी