नगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी से रेहड़ी व टैक्सी यूनियन हुई आमने-सामने

नगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामनेनगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी रेह़ड़ी व टेक्सी यूनियन आमने सामने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:44 PM (IST)
नगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी से रेहड़ी व टैक्सी यूनियन हुई आमने-सामने
नगर सुधार ट्रस्ट की अनदेखी से रेहड़ी व टैक्सी यूनियन हुई आमने-सामने

संवाद सहयोगी, बरनाला : नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा कचहरी चौक बरनाला में बनाई गई मार्केट के समक्ष पब्लिक पार्किंग के रास्ते में लगाए गए खंभे व रेहड़ी चालकों को बाहर निकालने के मामले में नगर सुधार ट्रस्ट व जिला प्रशासन द्वारा चार दिनों से कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण हाथ पर हाथ रख तमाशा देखने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

उक्त सरकारी जगह पर खंभे लगाने व रेहड़ी चालकों द्वारा वहीं पर रेहड़ी खड़ी करने का विवाद डीसी दफ्तर के बाद थाना पहुंच गया है, जिसको लेकर दुकानदारों, टैक्सी स्टैंड व रेहड़ी चालक आमने सामने आ गए है व विवाद बढ़ गया है। गौर हो कि विगत सप्ताह जहां मार्केट के दुकानदारों व टैक्सी स्टैंड के लोगों द्वारा खंभे से बंद रास्ता के बाद पानी की निकासी के लिए डीसी से मिल समस्या की मांग की हई, तो वहीं रेहड़ी चालक डीसी बरनाला से रेहड़ी लगाने के लिए मिल समस्या की मांग को लेकर थाना पहुंच गए।  अपनी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए रास्ते में खंभे लगा कर बंद कर कांटेदार तारे लगा दी गई है, ताकि पब्लिक पार्किंग में कोई अन्य वाहन पार्किग ना कर पाएं।

गौर हो कि नगर सुधार ट्रस्ट के ईओ की लापरवाही व अनदेखी के कारण मामला इतना बड़ा हुआ है व मिलीभगत के कारण मामले को तूल मिल रहा है। रेहड़ी चालक अजय कुमार, वेद प्रकाश, दीपक, अजय, मनमोहन व अन्य ने कहा कि उनके द्वारा ट्रैफिक पुलिस के आदेश पर कच्चे में रेहड़ी लगा सड़क खाली कर दी थी, ताकि ट्रैफिक में बांधा ना आएं, लेकिन कांटेदार तारे लगने के कारण वह रेहड़ी सड़क पर खड़ी करने को मजबूर है। अगर उनकी रेहड़ी नही लगेगी, तो वह अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे।

नगर सुधार ट्रस्ट के ईओ रविंदर कुमार ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा खंभे व कांटेदार तारें नहीं लगवाए गए। उक्त जगह पब्लिक पार्किंग है।

दुकानदारों व टैक्सी स्टैंड के लोगों ने डीसी को दिया ज्ञापन

इस संबंध में महेंद्र ¨सह, चरणजीत ¨सह, कुल¨वदर ¨सह, राजू, कृष्ण गौड़, धालीवाल, सचिन ¨सगला, जग्गी ने बताया कि उनके द्वारा नगर सुधार ट्रस्ट की जगह पर लाखों रूपए खर्च करके दुकानें खरीदी व किराया देकर ली हुई है, लेकिन यह पर लोग ट्रक, बस व अन्य वाहन पार्क कर चले जाते है, जिससे उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीसी बरनाला धर्मपाल गुप्ता को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है।

कार्रवाई के लिए लिखा गया है : डीसी

डीसी धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा उक्त मामले में गहनता से जांच कर ईओ ट्रस्ट को कार्रवाई के आदेश दिए गए है। दुकानदारों उनके पास मिलकर मात्र पानी की निकासी के प्रबंध की मांग की है।

chat bot
आपका साथी