प्रदर्शन कर खरीद प्रबंधों में मांगा सुधार

भारती किसान यूनियन राजेवाल की जिला इकाई द्वारा यूनियन के जिला प्रधान ज्ञानी निर्भय ¨सह के नेतृत्व में किसान नेताओं द्वारा खरीद केंद्र कुरड़, छीनीवाल, गहल, महलकलां में धान के खरीद प्रबंधों में हो रही देरी व खरीद एजेंसियों की बुरी कारगुजारी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके खरीद प्रबंधों में तुरंत सुधार लाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:23 PM (IST)
प्रदर्शन कर खरीद प्रबंधों में मांगा सुधार
प्रदर्शन कर खरीद प्रबंधों में मांगा सुधार

संवाद सूत्र, महलकलां, बरनाला : भारती किसान यूनियन राजेवाल की जिला इकाई द्वारा यूनियन के जिला प्रधान ज्ञानी निर्भय ¨सह के नेतृत्व में किसान नेताओं द्वारा खरीद केंद्र कुरड़, छीनीवाल, गहल, महलकलां में धान के खरीद प्रबंधों में हो रही देरी व खरीद एजेंसियों की बुरी कारगुजारी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके खरीद प्रबंधों में तुरंत सुधार लाने की मांग की। इस अवसर पर जिला प्रधान निर्भय ¨सह ज्ञानी, ब्लाक प्रधान कुलविन्दर ¨सह गहल, प्रचार सचिव करनैल ¨सह कुरड़, उपाध्यक्ष हरदेव ¨सह, हाकम ¨सह धालीवाल ने कहा कि मेहनत से तैयार की फसल को खरीद एजेंसियों द्वारा अधिक नमी का बहाना लगाकर परेशान किया जा रहा है। यूनियन नेताओं ने मांग की कि 22 प्रतिशत नमी वाले धान की खरीद, किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएं। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि खरीद प्रबंधों में सुधार नहीं लाया गया, तो यूनियन द्वारा किसानों को साथ लेकर संघर्ष शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर बहादुर ¨सह, जगतार ¨सह, प्रीतम ¨सह, दरबार ¨सह, मलकीत, दर्शन ¨सह अमला ¨सह वाला, चमकौर ¨सह, सुरजीत ¨सह, मुखत्यार ¨सह, अमन रंधावा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी