संगरूर में 2628 ने सरपंच व 8826 उम्मीदवारों ने पंच के लिए किया नामांकन

संगरूर जिला संगरूर के दस ब्लाकों के कुल 599 पंचायतों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम संपन्न हो गया है। गांवों में पंचायती चुनावों के लिए माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। जिला संगरूर के सरपंच के लिए 262

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 07:19 PM (IST)
संगरूर में 2628 ने सरपंच व 8826 उम्मीदवारों ने पंच के लिए किया नामांकन
संगरूर में 2628 ने सरपंच व 8826 उम्मीदवारों ने पंच के लिए किया नामांकन

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिला संगरूर के दस ब्लाकों के कुल 599 पंचायतों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम संपन्न हो गया है। गांवों में पंचायती चुनावों के लिए माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। जिला संगरूर के सरपंच के लिए 2628 उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं, वहीं पंचों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों का आंकड़ा 8826 तक पहुंच चुका है। ब्लॉक भवानीगढ़ से सरपंच के लिए कुल 185 उम्मीदवारों में एससी-11, एससी (महिला) 28, महिलाएं 53, जरनल 93, लहरागागा ब्लाक से कुल 121 उम्मीदवारों में एससी 12, एससी महिलाएं 18, महिलाएं35, जरनल 56, दिड़बा से कुल 130 में एससी 32, एससी महिला 10, महिलाएं 46, जनरल-42, अनदाना एट मूनक में कुल 189 में एससी 59, एससी महिला 38, महिलाएं 43, जरनल 49, मालेरकोटला-1 से 220 उम्मीदवारों में 46 एससी, एससी महिला 45, महिलाएं 59, जनरल 70, मालेरकोटला-2 से कुल 178 उम्मीदवार में एससी 24, एससी महिलाएं 36, महिलाएं-56, जनरल-62, धूरी से कुल 136 में एससी 18, एससी महिलाएं 39, महिलाएं 47, जनरल 31, बीसी-एक, शेरपुर से कुल 82 में एससी 8, एससी महिलाएं-11, महिलाएं- 32, जनरल 31, सुनाम ब्लाक में से कुल 153 में एससी-21, एससी महिलाएं-33, महिलाएं-46, जरनल 53, संगरूर से कुल 222 में एससी 43, एससी महिलाएं 32, महिलाएं 73, जरनल 74 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। पंच पद के लिए ब्लॉक भवानीगढ़ से कुल 649 में एससी 179, एससी महिलाएं- 120, महिलाएं- 125, जरनल 213, बीसी-12, लहरागागा ब्लाक में कुल 483 में एससी-99, एससी महिलाएं- -69, महिलाएं- 145, जनरल 159, बीसी-8, ब्लॉक दिड़बा में कुल 463 में से एससी-113, एससी महिलाएं- 66, महिलाएं-136, जनरल 148, अनदाना एट मूनक में कुल 560 में एससी 103, एससी महिलाए- 63, औरतें-164, जरनल 203, बीसी-27, मालेरकोटला-1 में कुल 866 में से एससी 204, एससी महिलाएं-97, महिलाएँ-212, जनरल 314, बीसी-39, मालेरकोटला-2 ब्लाक से कुल 698 में एससी 144, एससी महिलाएं 92, महिलाएं- 190, जनरल 250, बीसी-22, ब्लाक धूरी में कुल 552 में एससी 134, एससी महिलाएँ 73, महिलाएं 144, जनरल-178, बीसी-23, ब्लॉक शेरपुर से कुल 301 में एससी 72, एससी महिलाएं- 45, महिलाएं-94, जनरल 83, बीसी-7, सुनाम ब्लॉक से कुल 657 में 126 एससी, एससी महिलाएं- 79, महिलाएँ 188, जनरल 258, बीसी 6, संगरूर में कुल 719 में 148 एससी, एससी महिलाएं-98, महिलाएं 218, जनरल 235, बीसी-20 उम्मीदवार मैदान में उतरे।

chat bot
आपका साथी