सीएए के खिलाफ पीआरएसयू ने खेला नाटक

पंजाब रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में सरकारी कॉलेज में नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ नुक्कड़ नाटक रेड आ‌र्ट्स पंजाब की टीम द्वारा नाटक वहंगी खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:08 AM (IST)
सीएए के खिलाफ पीआरएसयू ने खेला नाटक
सीएए के खिलाफ पीआरएसयू ने खेला नाटक

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में सरकारी कॉलेज में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ नुक्कड़ नाटक रेड आ‌र्ट्स पंजाब की टीम द्वारा नाटक वहंगी खेला गया। यूनियन के प्रांतीय प्रधान रश्पिदर जिम्मी ने कहा कि केंद्र सरकार फासीवादी नीतियों पर चलते लोगों को दबा रही है। लोगों को धर्म के नाम पर नए कानूनों में उलझाया जा रहा है। सरकार भारत को हिदू राष्ट्र बनाने पर तुली हुई है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यूनियन द्वारा लोगों को काले कानूनों के खिलाफ डटकर संघर्ष करने का निवेदन किया है। यूनियन के जिला कमेटी सदस्य जीवनजोत कौर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कानूनों के खिलाफ रोष कर रहे दिल्ली में जामीया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया। उन्होंने 16 फरवरी को मालेरकोटला में सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शिरकत करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी