भाकियू 30 को एसडीएम नाभा के दफ्तर समक्ष देगी धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के भवानीगढ़ ब्लॉक की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 05:55 PM (IST)
भाकियू 30 को एसडीएम नाभा के दफ्तर समक्ष देगी धरना
भाकियू 30 को एसडीएम नाभा के दफ्तर समक्ष देगी धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर :

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के भवानीगढ़ ब्लॉक की बैठक ब्लॉक प्रधान अजैब ¨सह लक्खेवाल व इंचार्ज गोबिंदर ¨सह मंगवाल की अगुआई में गुरुद्वारा बलवाड़ कलां में की गई। बैठक में गांव इकाई के प्रधान, उप प्रधान, महासचिव व किसानों ने भाग लिया। प्रधान अजैब ¨सह लक्खेवाल ने कहा कि संगरूर व बरनाला जिले के किसानों पर नए ट्यूबवेल लगाने की पाबंदी लगाई है। पानी का स्तर नीचे होने पर किसानों को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि किसान कड़ी मेहनत करके पूरे देश का पेट भर रहे हैं। फसल की नाड़ को जलाने पर सरकार किसानों पर मामले दर्ज कर रही है, ¨कतु इसका कोई हल निकालने की कोशिश नहीं कर रही व न ही इसके हल के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है। किसान अपनी मांगों की पूर्ति के लिए 30 मई को एसडीएम नाभा के दफ्तर समक्ष धरना देंगे। इस मौके पर जगतार ¨सह कालाझाड़, लाभ ¨सह खुराणा, नाजर ¨सह बलवाड, अमर सिहं झनेड़ी, निर्भय ¨सह, मनजीत सिहं घराचो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी