दिल्ली में हुए लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पीएम मोदी का पुतला

दिल्ली में हुए लाठीचार्ज के विरोध में संगरूर में प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 06:10 AM (IST)
दिल्ली में हुए लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पीएम मोदी का पुतला
दिल्ली में हुए लाठीचार्ज के विरोध में फूंका पीएम मोदी का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर: दिल्ली की जामिया मीलिया यूनिवर्सिटी व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने पर छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के रोष में ईटीटी व बीएड टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन, पंजाब रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन, नौजवान भारत सभा पंजाब, क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन, पंजाब स्टूडेंटस यूनियन द्वारा साझे तौर पर शहर के शहीद भगत सिंह चौंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया। यूनियन नेताओं ने कहा कि नागरिकता बिल व एनआरसी का भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़े स्तर पर लोग विरोध कर रहे हैं। पुलिस द्वारा लोगों की आवाज दबाने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का सहारा लिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा सीएए के सहारे देश की जनता को कतार में खड़े होकर अपनी नागरिकता साबित करने के लिए विवश किया जाएगा। असम में पहले से ही ऐसा हो चुका है। गृह मंत्री के ब्यान के मुताबिक पूरे देश में ऐसा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि है लोगों को बड़ी संख्या में सड़कों पर आकर संघर्ष करना चाहिए, ताकि सरकार की लोक विरोधी नीतियों का चेहरा जनता के सामने साफ किया जा सके। इस मौके पंजाब रेडिकल स्टूडेंटस यूनियन के नेता गुरविदर सिंह, ईटीटी टीईटी पास अध्यापक यूनियन के संदीप शामा, नौजवान भारत सभा पंजाब के प्रगट कालाझाड़, क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन के नेता धर्मपाल, ईटीटी व बीएड टीईटी पास अध्यापक यूनियन के नेता संदीप गिल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी