रंग बरसे दरबार बालाजी तेरे रंग बरसे.. पर झूमे श्रद्धालु

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा श्री मेहंदीपुर बाला जी के जन्मोत्सव का दो दिवसीय भव्य उत्सव पूर्ण श्रद्धा व उत्साह से संपन्न हो गया। कार्यक्रम के पूर्व वित्तमंत्री व शिअद-भाजपा के उम्मीदवार परमिदर सिंह ढींडसा व कांग्रेस के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने विशेष तौर पर शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:46 PM (IST)
रंग बरसे दरबार बालाजी तेरे रंग बरसे.. पर झूमे श्रद्धालु
रंग बरसे दरबार बालाजी तेरे रंग बरसे.. पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा श्री मेहंदीपुर बाला जी के जन्मोत्सव का दो दिवसीय भव्य उत्सव पूर्ण श्रद्धा व उत्साह से संपन्न हो गया। कार्यक्रम के पूर्व वित्तमंत्री व शिअद-भाजपा के उम्मीदवार परमिदर सिंह ढींडसा व कांग्रेस के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने संयुक्त तौर पर ज्योति प्रचंड करने की रस्म अदा की। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट वरूण कांसल व शीतल मित्तल ने बताया कि श्री बालाजी महाराज को स्वर्ण चोला चढ़ाया गया। यह चोला किरण बाला द्वारा भेंट किया गया। श्री रामायण के अखंड पाठ व अखंड हवन की रस्म रजत जैन ने अदा की। श्री बालाजी महाराज की विशेष 108 आरतियां की गई। सवामणी भोग ईश्वर गर्ग (टिपी) व बिट्टू गुप्ता द्वारा लगाया गया। दामन थिद बाजवा हलका इंचार्ज सुनाम, हरमन देव बाजवा सचिव पंजाब प्रदेश काग्रेस कमेटी, जिला संगरूर इंडस्ट्रीयल चैंबर के प्रधान घनश्याम कांसल, हरिदर सिंह लखमीरवाला चेयरमेन किसान सैल पंजाब, मनीश (सोनी) उपप्रधान व्यपार सैल पंजाब ने शिरकत की।

मंदिर के सदस्य गौरव जनालिया ने बताया कि श्री मेहंदीपुर धाम राजस्थान में स्थित श्री बालाजी की छाती से जो पवित्र जल निकलता है, उस पवित्र जल की अमृत वर्षा सभी भक्तों पर की गई। जनालिया ने आए सभी भक्तों का धन्यवाद किया। डबवाली के लक्की कन्हैया व बरेली से अंजलि द्विवेदी ने अमृतमय भजनों की श्रृंखला के तहत अमृतवर्षा की व भजनों की ताल पर रंग बरसे रंग बरसे दरबार बाला जी तेरे रंग बरसे, बल्ले बल्ले मेरी बल्ले बल्ले जब से बाला जी ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई बल्ले बल्ले.. भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भक्तों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया। श्री बालाजी महिला संकीर्तन मंडली ने 31,000 रुपये दान देकर मंदिर ट्रस्ट को सहयोग दिया। इस अवसर पर अश्वनी जिदल चंडीगढ़, डा. अनिल मोदी, डा. विक्रम शर्मा, एडवोकेट जगजीत सिंह (जग्गी), संगरूर विक्रम गर्ग, रवि कमल, जतिदर जैन, देवराज सिगला, अनिल गोयल, डॉ नरिदर गर्ग, प्रवेश अग्रवाल, सुभाष बांसल, विकास कांसल, अनिल गोयल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी