पावरकॉम ने खोले कैश काउंटर, नहीं दिखे उपभोक्ता

सुनाम कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा राज्य में लगे क‌र्फ्यू दौरान कैश काउंटर खोले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 05:28 PM (IST)
पावरकॉम ने खोले कैश काउंटर, नहीं दिखे उपभोक्ता
पावरकॉम ने खोले कैश काउंटर, नहीं दिखे उपभोक्ता

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा राज्य में लगे क‌र्फ्यू दौरान आ मई से लोगों को अपने पिछले बिजली के बिल जमा करवाने के दिए आदेशों तहत शुक्रवार को बिलों का भुगतान आरंभ हुआ। लोगों द्वारा बिल भरने दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तहत शहर में स्थित पॉवरकाम कार्यालय के कैश काउंटर पर सरकार के आदेशानुसार पावरकॉम अधिकारियों द्वारा बिल भरने आने वाले लोगों हेतु शारीरिक दूरी की पालना के लिए सर्कल बनवाए गए व पॉवरकाम कार्यालय में कुछ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहले दिन अपने बिजली के बिल भरने पहुंचे। लगभग 45 दिनों के बाद खुले इन कैश काउंटरों पर हालांकि वह भीड़ देखने को नहीं मिली जो पहले देखने को मिलती थी, जिसका मुख्य कारण पिछले लगभग डेढ़ माह से ठप्प पड़े कारोबार का होना भी है। यह भी सामने आ रहा है कि राज्य सरकार द्वारा इस क‌र्फ्यू दौरान राज्य की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए विभिन्न व्यवसायों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी