रोजगार की मांग को लेकर यूनियन ने महावीर चौक पर दिया धरना

नई बेरोजगार डीपीई यूनियन द्वारा रोजगार की मांग को लेकर मंगलवार को शहर में रोष मार्च करने के बाद संगरूर-लुधियाना मेन रोड पर मौजूद महावीर चौंक में चार घंटे धरना लगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:12 AM (IST)
रोजगार की मांग को लेकर यूनियन ने महावीर चौक पर दिया धरना
रोजगार की मांग को लेकर यूनियन ने महावीर चौक पर दिया धरना

संवाद सहयोगी, संगरूर : नई बेरोजगार डीपीई यूनियन द्वारा रोजगार की मांग को लेकर मंगलवार को शहर में रोष मार्च करने के बाद संगरूर-लुधियाना मेन रोड पर मौजूद महावीर चौंक में चार घंटे धरना लगा। शिक्षा मंत्री व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के सदस्यों ने महावीर चौंक में तकरीबन चार घंटे तक यातायात को बाधित किया। जिस कारण वाहनों को चौक के अन्य रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। मौके पर पहुंचे डीएसपी सतपाल शर्मा द्वारा एक सप्ताह में पैनल बैठक करवाने के मिले आश्वासन के बाद यूनियन के सदस्यों द्वारा धरने को उठा लिया गया। पूरे प्रांत भर में 6000 बेरोजगार डीपीई हैं वह 2016 से 2020 तक के सेशन में पास आउट हो चुके हैं। यूनियन के सदस्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी एक सप्ताह में शिक्षा मंत्री के साथ पैनल बैठक न करवाई गई तो वह 27 अक्टूबर को दोबारा से शिक्षा मंत्री के हलके में संघर्ष को शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी