कीटनाशक उत्पादकों ने डायरेक्टर को बताई समस्याएं

दिड़बा (संगरूर) पंजाब पेस्टीसाइडज मैन्यूफैक्चरिग एसोसिएशन के वफद द्वारा खेतीबाड़ी विभाग ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 04:51 PM (IST)
कीटनाशक उत्पादकों ने डायरेक्टर को बताई समस्याएं
कीटनाशक उत्पादकों ने डायरेक्टर को बताई समस्याएं

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) :

पंजाब पेस्टीसाइड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल खेतीबाड़ी विभाग के डायरेक्टर डॉ. स्वतंत्र कुमार एरी व ज्वाइंट डायरेक्टर पीपी डॉ. सुखदेव सिंह सिद्धू से मुलाकात की। इस मौके पर पीपीएमए के प्रवक्ता चंद्र गोयल, संजीव बांसल, दीपक गर्ग, अंबरीश कांसल, संजय पाल जैन ने उन्हें बताया कि महामारी के चलते उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है। इसका कारण कच्चे माल की आपूर्ति, लेबर, ट्रांसपोर्ट व बाजार में पैसे की कमी है, परन्तु पंजाब खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग के कीटनाशक दवा का लाइसेंस विभाग स्टाफ द्वारा दवा के निर्माता कंपनियों को परेशान किया जा रहा है। विभाग का एक अफसर उन्हें कागजी कार्रवाई में उलझा रहा है। ऐसे में पहले से महामारी के कारण परेशान उद्योगपति अब अफसरों द्वारा परेशान किए जाने से पंजाब से बाहर जाने को तैयार हैं। डायरेक्टर डॉ. ऐरी द्वारा वफद को खुद कागजों की जांच कर आरोपी पाए जाने वाले अधिकारी या अफसर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पंजाब में उद्योगपतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी