कैंप में निराश हुए लोगों ने किया रोष प्रदर्शन

कैंप में निराश हुए लोगों ने किया रोष प्रदर्शनकैंप में निराश हुए लोगों ने किया रोष प्रदर्शनकैंप में निराश हुए लोगों ने किया रोष प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:56 PM (IST)
कैंप में निराश हुए लोगों ने किया रोष प्रदर्शन
कैंप में निराश हुए लोगों ने किया रोष प्रदर्शन

जेएनएन, बरनाला : महलकलां के गांव महिल में महात्मा गांधी विकास योजना के तहत जिला स्तरीय कैंप लगाया गया। इस कैंप में आए लोगों के काम नहीं होने से देहाती मजदूर सभा पंजाब के जिला इकाई के महासचिव भोला ¨सह कलाल माजरा के नेतृत्व में निराश हुए लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। महासचिव भोला ¨सह कलाल माजरा ने कहा कि जब कैंप में आने वाले लोगों के काम की नहीं करने है तो इन कैंपों पर सरकार क्यों लोगों के टैक्स का इकट्ठा किया हुआ रुपया खर्च कर रही हैं।

एडीसी प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का कोई काम अधूरा रह गया है तो वह संबंधित ब्लाक अधिकारी से मिलकर अपने काम को करवा लें। उन्होंने कहा कि कैंप में किसी भी आने वाले व्यक्ति को कोई समस्या नहीं अपने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी