टोल टैक्स वसूली से आहत कानूनगो-पटवारी, संघर्ष का किया एलान

मालेरकोटला दी रैविन्यू पटवार यूनियन के जिला प्रधान दीदार सिंह छोकरा ने कहा वे प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:07 AM (IST)
टोल टैक्स वसूली से आहत कानूनगो-पटवारी, संघर्ष का किया एलान
टोल टैक्स वसूली से आहत कानूनगो-पटवारी, संघर्ष का किया एलान

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) :

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन के जिला प्रधान दीदार सिंह छोकरा ने कहा कि सरकारी ड्यूटी दौरान सफर करते माल विभाग के कानूनगों व पटवारियों को टोल से राहत दिलाने के लिए डीसी संगरूर द्वारा जिले के समूह टोल कलेक्शन ऑपरेटर्स को पत्र भेजने के बावजूद टोल प्लाजा पर कानूनगों व पटवारियों को परेशान किया जा रहा है। इससे समूह पटवारियों में रोष पाया जा रहा है। तहसील मालेरकोटला के प्रधान जगदेव सिंह व अहमदगढ़ के प्रधान जगदीप सिंह ने कहा कि कानूनगों व पटवारियों को जिले भर में सरकारी ड्यूटी के दौरान फील्ड में जाना पड़ता है, लेकिन रास्ते में आने वाले टोल प्लाजा पर फीस देने से उन पर फालतू खर्चा पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है। छोकरा ने कहा कि अगर उनकी समस्या को हल न किया गया तो सड़कों पर सर्वे का काम रोक कर संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी