कम अंक आने पर अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष लगाया धरना

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के छात्रों व अभिभावकों ने स्कूल के सामने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 10:53 PM (IST)
कम अंक आने पर अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष लगाया धरना
कम अंक आने पर अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष लगाया धरना

संवाद सूत्र, अहमदगढ़ (संगरूर)

: ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के छात्रों व अभिभावकों ने स्कूल के सामने रोष धरना दिया। उन्होंने स्कूल संचालक भारत भूषण व प्रिंसिपल कविता कपूर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीएसई स्कूल की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं के नतीजे में स्कूल ने कई बच्चों की अनदेखी कर अपने चहेतों के बच्चों को अच्छे अंक देकर पास कर दिया है व उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। उन्होंने मांग की कि हमारे बच्चों के पेपर दोबारा लिए जाएं या फिर पुराने अंकों को देख कर रिजल्ट जारी किया जाए। इस मौके पर भावेश जोशी, तरण सामरा, अरमान मोहम्मद, हरमनदीप सिंह, वरिदर सिंह, चिरागदीन, प्रभानूर कौर, जसपिदर समेत उनके अभिभावकों ने धरना दिया।

आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का स्वागत

संवाद सहयोगी, बरनाला : आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लंबे समय उपरांत शनिवार को स्कूल खुलने पर स्कूल में पहले दिन बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते प्ले वे से यूकेजी कक्षा के बच्चों का स्कूल आने पर अध्यापकों ने भव्य स्वागत किया। इससे पहले पूरे स्कूल परिसर को सैनेटाइजर किया गया। बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए। विद्यार्थियों के लिए क्लास रूम में मास्क, सेनेटाइजर व पानी की बोतल अनिवार्य की गई। स्कूल खुलने पर बच्चों व उनके अभिभावक खुश नजर आए। प्रिसिपल शशिकांत मिश्रा व कोओर्डिनेटर जैसमीन पुरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कई माह से बच्चे आनलाइन शिक्षा हासिल कर रहे थे। अब स्कूल खुलने से बच्चों का ध्यान ओर अधिक शिक्षा पर केंद्रित होगा।

chat bot
आपका साथी