नौकरी से निकाले गए पैरा मेडिकल स्टाफ ने मनाई काली दीवाली

पैरा मेडिकल वालंटियरों ने दीवाली पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 10:34 PM (IST)
नौकरी से निकाले गए पैरा मेडिकल स्टाफ ने मनाई काली दीवाली
नौकरी से निकाले गए पैरा मेडिकल स्टाफ ने मनाई काली दीवाली

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पैरा मेडिकल वालंटियरों ने दीवाली पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए काली दीवाली मनाने के लिए शहर में विशाल रोष मार्च निकाला। इसस मौके पर काले झंडे लेकर पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पैरामेडिकल वलंटियरों ने बनासर बाग से महावीर चौक तक रोष मार्च निकाला। जिला प्रधान हरदीप सिंह कोहरियां ने कहा कि प्रांतीय कमेटी के निर्देशों पर रोष मार्च निकालकर काली दीवाली मनाई गई। रमनदीप लोंगोवाल ने कहा कि जब कोरोना महामारी फैली थी तो पंजाब सरकार ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की व स्टाफ ने भी महामारी के भयानक दौर में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया, लेकिन अब पंजाब सरकार ने मुश्किल का दौर निकलने के बाद स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया। एक तरफ सरकार घर-घर नौकरी देने की बात कर रही है, जबकि दूसरी तरफ युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है, यह बेहद निंदनीय है। जब यह कोरोना वालंटियर कोरोना के मरीजों की संभाल कर रहे थे तो पंजाब सरकार ने सेहत विभाग में पद निकाल दिए गए। कोविड काल में इन वालंटियरों को बकायदा योग्यता के आधार पर इंटरव्यू पास करके नियुक्त किया गया था। वलंटियरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही तनदेही से नौकरी की। नौ नवंबर को हुई पैनल बैठक भी बेनतीजा रही, यदि सरकार ने राज्य भर में कोरोना वालंटियरों को दोबारा नौकरी पर बहाल न किया तो राज्य के कर्मचारी संगठन पटियाला में पक्का धरना लगाएंगे। उन्होंने एलान किया कि राज्य में होने वाले सभी चुनावों के दौरान सरकार का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन आकाशदीप सिंह, गुरमीत कौर, मनिदर कौर, राकेश शर्मा, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत कौर, गुरविदर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरजीत कौर, मनिंदर कौर, हरविदर कौर, प्रभदीप कौर, मनिदर कौर, अमनदीप सिंह, अमनिदर सिंह, गुरविदर सिंह, बेअंत कौर, हरप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, रमनदीप कौर, आकाशदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी