स्वीप के तहत आनलाइन सेमिनार करवाया

जागरण संवाददाता संगरूर सरकारी रणबीर कॉलेज संगरूर में विधानसभा दिड़बा-100 में स्वीप गतिविधि करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 03:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 03:18 PM (IST)
स्वीप के तहत आनलाइन सेमिनार करवाया
स्वीप के तहत आनलाइन सेमिनार करवाया

जागरण संवाददाता, संगरूर : सरकारी रणबीर कॉलेज संगरूर में विधानसभा दिड़बा-100 में स्वीप गतिविधियों के तहत चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर-कम-एसडीएम सिमरप्रीत कौर की योग्य अगुआई में ऑनलाइन सेमिनार करवाया गया। ऑनलाइन सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रिसिपल प्रो. सुखबीर सिंह ने कहा कि 18 व 19 वर्ष के नौजवान एक जनवरी 2021 तक अपनी वोट जरूरत बनाएं। ताकि वह मतदाता बनकर मजबूत प्रजातंत्र प्रणाली के आधार बन सकें। मेवा राम स्वीप नोडल अफसर दिड़बा ने कहा कि किन्नर, दिव्यांग, प्रवासी (एनआरआइ) भी वोट के अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। नोडल अफसर स्वीप हरसत सिंह व प्रो. कुलदीप सिंह नोडल अफसर स्वीप संगरूर 108 ने भी अपने विचार पेश किए। इस मौके पर हरजिदर सिंह भलवान, प्रो. अश्वनी कुमार, रोशन लाल, सुभाष शर्मा, एनएसएस वालंटियर व विद्यार्थी हाजिर हुए। आनलाइन सेमिनार में कोविड-19 के नियमों व शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी