रिफ्यूजी भाइचारे के खिलाफ अपशब्द सहन नहीं होगा : परमिंदर ढींडसा

संवाद सहयोगी संगरूर पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा रिफ्यूजी भाईचारे के समर्थन में आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 10:11 PM (IST)
रिफ्यूजी भाइचारे के खिलाफ अपशब्द सहन नहीं होगा :  परमिंदर ढींडसा
रिफ्यूजी भाइचारे के खिलाफ अपशब्द सहन नहीं होगा : परमिंदर ढींडसा

संवाद सहयोगी, संगरूर : पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने लोंगोंवाल थाना मुखी द्वारा रिफ्यूजी व उनके बुजुर्गों के खिलाफ अपशब्द बोलने की सख्त शब्दों में निदा की है। ढींडसा ने कहा कि भारत की आजादी के दौरान रिफ्यूजी जट भाईचारे को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। उनके बुजुर्गों ने तकसीम के बाद आबाद होने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जिसकी वजह से आज वह सकून व आजादी की जिदगी जी रहे हैं। खासकर ढंडरियां, रत्तोके, साहोके, तकीपुर व अन्य भीतरी गांव पंथक गांव के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन कुछ गंदी सोच रखने वाले लोग रिफ्यूजी वर्ग से खार खाते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार राज्य के सरपंचों, पंचों व गणमान्यों को सरकारी कार्यालयों में पूरा सम्मान देने की बात कहती है। लेकिन दूसरी उन्हें सरकारी कार्याल्यों खासकर पुलिस थानों में अफसर जलील कर रहे है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मियों व अफसरों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी