नए पीटीआइ शिक्षकों ने रोजगार के लिए लगाया मेन चौक पर धरना

पीटीआइ अध्यापक पिछले लंबे समय से प्राइमरी स्कूलों में नए पीटीआइ अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:44 PM (IST)
नए पीटीआइ शिक्षकों ने रोजगार के लिए लगाया मेन चौक पर धरना
नए पीटीआइ शिक्षकों ने रोजगार के लिए लगाया मेन चौक पर धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर

पीटीआइ अध्यापक पिछले लंबे समय से प्राइमरी स्कूलों में नए पीटीआइ अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत शनिवार को नए पीटीआइ अध्यापकों ने शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला के शहर में महावीर चौक पर धरना लगाकर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया।

पीटीआइ अध्यापकों ने रोष जताया कि मांगों संबंधी कई बार पंजाब सरकार से पैनल बैठक हो चुकी हैं, जिनमें सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में नए पीटीआइ अध्यापक भर्ती करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक भर्ती न करके सरकार उनसे धोखा कर रही है।

धरने के दौरान पंजाब प्रधान जसवीर सिंह, सचिव अमनदीप कंबोज, दविदर कुमार, भूपिदर सिंह, अरुण कपूर, अमनदीप कौर ने कहा कि सरकार नए अध्यापकों की भर्ती न करके पहले से पीटीआइ अध्यापक जोकि मिडल स्कूलों में काम कर रहे हैं, उन्हें ही ब्लाक प्राइमरी शिक्षा कार्यालयों में शिफ्ट किया जा रहा है। बेरोजगार पीटीआइ अध्यापकों से यह सरासर धक्केशाही है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में पीटीआइ अध्यापक की पोस्ट देने का फैसला किया हुआ है, जिस संबंधी पत्र भी जारी हुआ है। अब विभाग के अधिकारियों की ओर से पोस्टों की कटौती कर मिडल स्कूलों में काम करते अध्यापकों को पोस्ट सहित कार्यालयों में ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार प्राप्ति के लिए आज वह फिर धरने पर बैठे हैं। अगर उनकी मांग को पूरा न किया तो कड़ा संघर्ष करने को मजबूर होंगे। शाम चार बजे शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला के पीए ने उन्हें जल्द पैनल बैठक का समय दिलाने का भरोसा देकर धरना समाप्त करवाया।

chat bot
आपका साथी