नेहरू युवा केंद्र ने आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया

नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से कोआर्डिनेटर परमजीत अकाउंटेंट बलविदर कुमार प्रोग्राम कोआर्डिनेटर करणदीप बांसल के निर्देशों तहत वालंटियर हरसंग सिंह व एवरग्रीन स्पोटर्स एंड यूथ वेलफेयर क्लब बासीअर्ख द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:44 PM (IST)
नेहरू युवा केंद्र ने आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया
नेहरू युवा केंद्र ने आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, संगरूर : नेहरु युवा केंद्र के सहयोग से कोआर्डिनेटर परमजीत, अकाउंटेंट बलविदर कुमार, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर करणदीप बांसल के निर्देशों तहत वालंटियर हरसंग सिंह व एवरग्रीन स्पो‌र्ट्स एंड यूथ वेलफेयर क्लब बासीअर्ख द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। प्रोग्राम में सरपंच केवल सिंह व गुरबीर सिंह ने नौजवानों को आतंकवाद व हिसा का डटकर विरोध करने, हर वर्ग के लोगों में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व देशों का माहौल खराब कर रहे हैं, इसका सामना एकजुट होकर ही किया जा सकता है। अंत में विभिन्न क्लबों के सदस्यों को असामाजिक शक्तियों के खिलाफ लड़ने, मानव जीवन में खतरा पहुंचाने वालों का सख्ती से विरोध करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके क्लब प्रधान साहिबदीप सिंह, हरसंग सिंह, गुरबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी