नुक्कड़ नाटक से नशामुक्त गांव अभियान किया शुरू

नशा विरोधी जागरूकता नुक्कड़ नाटक व खेल भावना की शुरुआत गांव उप्पली में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:30 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक से नशामुक्त गांव अभियान किया शुरू
नुक्कड़ नाटक से नशामुक्त गांव अभियान किया शुरू

जागरण संवाददाता, संगरूर

अभियान फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट नशा विरोधी जागरूकता नुक्कड़ नाटक व खेल भावना की शुरुआत गांव उप्पली में की गई। इस प्रोजेक्ट तहत अभियान फाउंडेशन 12 गांवों को नशा मुक्त करने के लिए प्रयत्न शुरु किया है। इन गांवों में नुक्कड़ नाटकों व खेल गतिविधियों से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस गांवों में यदि कोई नौजवान नशे की गिरफ्त में है तो अभियान फाउंडेशन मनोवैज्ञानिक काउंसलरों द्वारा काउंसिलिंग करके युवाओं को मुख्य धारा में लेकर आएगी व उसे स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिग दिलाकर रोजगार या नौकरी का साधन मुहैया करवाएगी। मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे डीएसपी सतपाल शर्मा ने फाउंडेशन की पहल की प्रशंसा की व भविष्य में होने वाले कैंपों में पुलिस प्रशासन द्वारा इन गांवों को नशा मुक्त करने के लिए पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस मौके राकेश कुमार, अजैब सिंह, विपन शर्मा, निर्भय सिंह, मनदीप ग्रेवाल, भूपिदर सिंह, रमेश कुमार, रमनदीप कौर, अवतार सिंह, किरणजीत कौर, प्रीतइंद्र सिंह, जगदीप सिंह, कुलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी