आश्वासन के बाद मोटीवेटर यूनियन ने धरना किया समाप्त

मास्टर मोटीवेटर व मोटीवेटर यूनियन ने संघर्ष समाप्त करने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 11:15 PM (IST)
आश्वासन के बाद मोटीवेटर यूनियन ने धरना किया समाप्त
आश्वासन के बाद मोटीवेटर यूनियन ने धरना किया समाप्त

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर) : मास्टर मोटीवेटर व मोटीवेटर यूनियन ने संघर्ष समाप्त करने का एलान किया है। यूनियन के नेता बग्गा सिंह, रणजीत सिंह, रविदर शर्मा रवि ने बताया कि उनकी कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के ओएसडी, विभाग की सचिव जसप्रीत कौर तलवाड़, एसओडी अमित तलवार व सेनिटेशन डायरेक्टर परमपाल सिंह के साथ बैठक हुई। इसमें मोटीवेटरों की मुख्य मांगें जल सप्लाई सरकारी व पंचायती स्कीमों का रेवेन्यू इकट्ठा करने, नए आने वाले प्रोजेक्ट पर मोटीवेटरों से काम करवाने पर सहमति व्यक्त की गई है। साथ ही विभाग ने पहचान पत्र जारी करने की बात भी कही है। निकाले गए वर्करों को दोबारा काम पर रखने का आश्वासन भी दिया गया है। इसके बाद यूनियन नेताओं ने गांव संगाला में लगाए गए पक्के धरने को समाप्त कर दिया है।

chat bot
आपका साथी