मॉडर्न सेकुलर पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया

मालेरकोटला संगरूर माडर्न सैकुलर पब्लिक स्कूल में जगजीत सिंह की अगुआई में धरती दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने गांव मंडियाला में जागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 04:05 PM (IST)
मॉडर्न सेकुलर पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया
मॉडर्न सेकुलर पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला, संगरूर : मॉडर्न सेक्युलर पब्लिक स्कूल में जगजीत सिंह की अगुआई में धरती दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने गांव मंडियाला में जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने वृक्ष लगाओ, धरती बचाओ व गांव की संयुक्त जगह पर अंग्रेजी, पंजाबी व हिदी में भाषण दिए। उन्होंने गांव के लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने, पराली न जलाने, वातावरण स्वच्छ रखने, वृक्ष न काटने, प्लास्टिक के लिफाफे का उपयोग न करने आदि संबंधी जानकारी दी व गांव के लोग इन भाषणों को सुनकर बेहद प्रभावित हुए। इस उपरांत उन्होंने गांव के गुरुद्वारा साहिब में पौधारोपण किया। रैली वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर बच्चों के मध्य पोस्टर मुकाबले करवाए गए। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अंत में स्कूल प्रि. सुखिदर कौर ने स्थान हासिल करने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया व सभी बच्चों को अपने घर में एक पौधा जरूर लगाने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी