मीरी-पीरी स्पो‌र्ट्स क्लब ने गांव में सफाई करवाई

अहमदगढ़ संगरूर नजदीकी गांव नानकपुर जगेड़ा में मीरी-पीरी क्लब की ओर से जस्सा नंबरदार की अगुआई में गांव वासियों ने मिलकर गांव के छप्पड़ तथा गलियों-नालियों की सफाई का काम शुरू किया। इस अवसर पर जस्सा नंबरदार ने कहा कि सफाई रखने से डेंगू तथा अन्य भयानक बीमारियों से बचा जा सकता है। विक्की पंच ने गांव की सफाई में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया। इस मौके जस्सा लक्ष्मण सिंह गिल लवी पन्नू अमरजीत सिंह गुरमीत सिंह गुरमीत जगेड़ा विशू गोयल परमजीत सिंह राजीव सुक्खा पन्नू आदि उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 07:18 PM (IST)
मीरी-पीरी स्पो‌र्ट्स क्लब ने गांव में सफाई करवाई
मीरी-पीरी स्पो‌र्ट्स क्लब ने गांव में सफाई करवाई

जेएनएन, अहमदगढ़, संगरूर : गांव नानकपुर जगेड़ा में मीरी-पीरी क्लब की ओर से जस्सा नंबरदार की अगुआई में गांव वासियों ने मिलकर गांव के छप्पड़ तथा गलियों-नालियों की सफाई का काम शुरू किया। इस अवसर पर जस्सा नंबरदार ने कहा कि सफाई रखने से डेंगू तथा अन्य भयानक बीमारियों से बचा जा सकता है। विक्की पंच ने गांव की सफाई में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया। इस मौके जस्सा, लक्ष्मण सिंह गिल, लवी पन्नू, अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरमीत जगेड़ा, विशू गोयल, परमजीत सिंह, राजीव, सुक्खा पन्नू आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी