सांसद भगवंत मान की माता को सौंपा ज्ञापन

लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन की ओर से केंद्र सरकार द्वारा मिट्टी की ईंट बनाने पर रोक लगाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 06:33 AM (IST)
सांसद भगवंत मान की माता को सौंपा ज्ञापन
सांसद भगवंत मान की माता को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, संगरूर : केंद्र सरकार द्वारा मिट्टी की ईंट बनाने पर रोक लगाने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को रद करवाने की मांग को लेकर लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन ने सांसद भगवंत मान की माता हरपाल कौर को ज्ञापन सौंपा। यूनियन नेता कॉमरेड देवराज वर्मा, परमजीत सिंह बग्गा, रणजीत सिंह, शिगारा सिंह, रघुवीर सिंह, बेअंत सिंह, केवल सिंह व दर्शन सिंह पुन्नावाल ने कहा कि केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मुख्य सचिव द्वारा एक अधिसूचना जारी कर मिट्टी की ईंट बनाने पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि मिट्टी से ईटे बनाने का काम बंद हो गया तो देश भर में लाखों भट्ठे बंद हो जाएंगे और ऐसे हालातों में भट्ठों पर काम करने वाले करोड़ों मजदूर भी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने सांसद की माता हरपाल कौर को कहा कि उनका ज्ञापन भगवंत मान के माध्यम से केंद्र सरकार के पास पहुंचाकर इसके खिलाफ संसद में आवाज उठाएं। बीबी हरपाल कौर ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को सांसद भगवंत मान द्वारा प्रमुखता से केंद्र में रखा जाएगा तथा इस नोटिफिकेशन को रद करने की हिमाकत की जाएगी, ताकि करोड़ों परिवार बेरोजगार होने से बच सकें।

chat bot
आपका साथी