पेंशनर्स ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

ऑल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर की बैठक जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में प्रधान अर्जन सिंह की प्रधानगी में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:49 PM (IST)
पेंशनर्स ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
पेंशनर्स ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, संगरूर : ऑल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर की बैठक जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में प्रधान अर्जन सिंह की प्रधानगी में हुई। बैठक में सरप्रस्त जगदीश शर्मा ने पिछले समय के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार मुलाजिम व पेंशनर विरोधी फैसले किए जा रहे है, इनमें मुलाजिमों के मोबाइल भत्ते में कटौती, दो सौ रुपये महीना सेस लगाना शामिल है। बिक्कर सिंह सीबिया, अमरनाथ शर्मा, बलवीर सिंह, बाल किशन ने सरकार से छठे पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करने, केंद्रीय पेट्रन वेतन संबंधी पत्र वापस लेने की मांग की। बैठक में पहुंचे जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन रजिदर सिंह राजा बीरकलां को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान फैसला किया गया कि 14 व 15 अगस्त को मुलाजिम व पेंशनर काले चोले पहनकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए मंत्रियों, विधायकों को ज्ञापन सौंपेगे। इस मौके तारा सिंह, सतनाम बाजवा, सुखविदर खेड़ी, गुरचरन सिंह, दर्शन सिंह, करनैल सिंह, भूरा सिंह, नछत्तर सिंह, सुखदेव सिंह, जय सिंह, मंगल राना, राम लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी