अब व्हाट्सएप पर भी गैस बुक कर सकेंगे

संगरूर लॉक डाउन के दौरान भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) व्हाट्सएप पर गैस बुक करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 06:08 PM (IST)
अब व्हाट्सएप पर भी गैस बुक कर सकेंगे
अब व्हाट्सएप पर भी गैस बुक कर सकेंगे

संवाद सहयोगी, संगरूर :

लॉकडाउन के दौरान भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के उपभोक्ता अब घर बैठे व्हाट्सएप पर रसोई गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। भारत गैस ने 1800224344 नंबर जारी किया है। सेल्ज अधिकारी दिव्या माला व स्वर्ण गैस के संचालक चरणजीत सिंह ने बताया कि भारत गैस के उपभोक्ता अब तक फोन पर या ऑनलाइन ही गैस की बुकिग कराते थे। ग्राहकों को फोन व्यस्त रहने की शिकायत हमेशा ही रहती थी। उन्होंने बताया कि अब ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर से 1800224344 पर केवल एचआई (हाई) लिखकर भेजने से एक मैसेज आएगा। इसके बाद ग्राहक बुकिग के लिए 1 या बुक बीओओके लिखेंगे व गैस बुक हो जाएगी। अगर ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो एक लिंग भी आता है। वहीं दूसरी ओर भारत गैस के उपभोक्ता इस नंबर (1800224344) पर अपना सिलेंडर बुक कराने के साथ ही भुगतान कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी