ऑरबिट बस से लैपटॉप चोरी, केस दर्ज

धनौला बरनाला थाना धनौला की पुलिस ने चंडीगढ़ से बठिडा जाने वाली बस से लैपटॉप चोरी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 04:10 PM (IST)
ऑरबिट बस से लैपटॉप चोरी, केस दर्ज
ऑरबिट बस से लैपटॉप चोरी, केस दर्ज

संवाद सूत्र धनौला, बरनाला : थाना धनौला की पुलिस ने चंडीगढ़ से बठिडा जाने वाली दीपक ढाबा पर रुकी बस से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लैपटाप चोरी के मामले में अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। थाना धनौला के प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार बलकार सिंह ने बताया कि सतविदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी दानेवाला जिला मुक्तसर साहिब ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता है। 4 जनवरी को वह चंडीगढ़ से बठिडा ऑरबिट बस पर सफर कर रहा था, तो बस ड्राइवर अन्य मुसाफिर खाना खाने के बस दीपक ढाबे पर रुके, तो जब वह बस से नीचे उतर खाना खाने के बाद वापिस बस में आया, तो बस में उसका लैपटॉप नहीं था, जब बस में तलाश करने पर लैपटाप नहीं मिला। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी