रेलवे में टीसी की नौकरी का झांसा देकर साढ़े सात लाख ठगे

खनौरी पुलिस ने रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:40 PM (IST)
रेलवे में टीसी की नौकरी का झांसा देकर साढ़े सात लाख ठगे
रेलवे में टीसी की नौकरी का झांसा देकर साढ़े सात लाख ठगे

संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर) : खनौरी पुलिस ने रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर-तीन मास्टर कालोनी खनौरी मंडी ने बताया कि बलविदर सिंह व जुझार सिंह निवासी चंडीगढ़ का उनके यहां आना-जाना था। उक्त लोगों द्वारा उन्हें विश्वास दिलाया गया कि उनके जानकार रेलवे विभाग में उच्च पदों पर विराजमान हैं। वह उन्हें रेलवे में नौकरी दिलवा सकते हैं। बलविदर सिंह किराए पर सिक्योरिटी लेकर आता था और खुद को काफी हाईफाई शो करता था। इस कारण वह उनकी बातों में आ गए। पिछले दो साल में कभी मेडिकल, कभी परीक्षा व अन्य बहाने से उसे करीब 7 लाख 60 हजार रुपये दे चुके हैं। जब लंबा समय बीतने पर भी उन्हें नौकरी न मिली तो बलविदर सिंह से पैसे वापस मांगे। पहले तो वह जल्द पैसे वापस करने का भरोसा दिलाता रहा, लेकिन कुछ समय बाद साफ मुकर गया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी तरह कई अन्य लोग भी बलविदर सिंह के हाथों ठगी का शिकार हो चुके हैं। पुलिस ने बयान के आधार पर बलविदंर सिंह और उसके पिता जुझार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी