जमीनी विवाद में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर केस दर्ज

थाना सिटी दो कि पुलिस द्वारा जमीनी विवाद को लेकर सब इंस्पेक्टर पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 04:00 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 04:00 PM (IST)
जमीनी विवाद में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर केस दर्ज
जमीनी विवाद में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, बरनाला : थाना सिटी दो कि पुलिस द्वारा जमीनी विवाद को लेकर सब इंस्पेक्टर पर केस दर्ज किया है। जानकारी देते हुए सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह पुत्र जोगिदर सिंह निवासी नानकसर रोड बैक साइड चंडीगढ़ लेबोरेटरी का मालिक ने बयान दर्ज करवाया कि मंगलवार को बीडीपीओ दफ्तर द्वारा नोटिस मिलने पर बीडीपीओ दफ्तर की दीवार के साथ ईट को लेबर की मदद से लेबोरेटरी की बैक साइड खाली प्लॉट में रखवा रहा था तो सुबह नौ बजे अमरीक सिंह जो पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर रिटायर्ड है व उसका पड़ोसी है ने बाहर लेबर को रखने से मना कर दिया व काम करने के लिए रखी कही से हमला कर दिया व लेबर से गाली-गलौज करने लगा। जब उसने हमला किया तो हमले से बचाव करने के लिए अपना हाथ आगे कर दिया जिससे कही उसके उंगली को चीरते हुए घूटने तक पहुंच गई व उसका हाथ गंभीर घायल हो गया व फैक्चर हुआ है। जिसके तहत वह सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती है। जब हमले के बाद उसके शरीर से खून निकलता देखा तो सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह निवासी कचहरी चौक वहां से धमकियां देते फरार हो गया। उनका उक्त प्लाट को लेकर अदालत में केस चल रहा है व इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। सहायक निर्मल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी