आइसीआइसीआइ फाउंडेशन ने सर्टिफिकेट बांटे

आईसीआईसीआई फाउंडेशन व पंजाब स्टेट रूरल लाइबलीहुड मिशन स्कीम तहत धार्मिक कार्यक्रम करवया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 06:21 PM (IST)
आइसीआइसीआइ फाउंडेशन ने सर्टिफिकेट बांटे
आइसीआइसीआइ फाउंडेशन ने सर्टिफिकेट बांटे

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर)

आईसीआईसीआई फाउंडेशन व पंजाब स्टेट रूरल लाइबलीहुड मिशन स्कीम तहत विभिन्न गांवों में महिलाओं के विभिन्न ग्रुप बनाकर उन्हें रोजगार के साधन मुहैया करवाए जा रहे हैं। जिनमें जैविक खेती के धंधे को अपनाने के लिए ट्रेनिग दी जाती है व उन्हें बिना स्प्रे वाली फसलों जिनमें फूलों की खेती, आचार, पापड़ मेकिग, खाद्य पदार्थ, एसआरआइ मैथिक तरीके से धान की बिजाई करना, जूट बैग मेकिग, कपड़े के बैग तैयार करके बेचने का कार्य, स्कूली बच्चों की वर्दियां तैयार करना सिखाया जाता है। फाउंडेशन द्वारा चोटियां, चंगालीवाला, लहल खुर्द के गांवों में यह ट्रेनिग दी जा रही है। इसके बाद गिदड़ियाणी, बल्लरां, भूटालकलां आदि गांवों में ट्रेनिग शुरु की जाएगी। गांव चोटियां में ट्रेनिग प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके सुरिदर कुमार, राजीव राय, चेतन कुमार, चमकौर सिंह, जगदीप सिंह, अमनदीप सिंह, आशा रानी, हरजीत कौर, ममता रानी, राज कुमार, किरणपाल कौर, वरिदर विक्की, कर्मजीत शर्मा, अमित चोपड़ा, तरनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी