कुठाला गांव के गुरुघर का ग्रंथी गिरफ्तार

गांव कुठाला के गुरुद्वारा भगत रविदास बेगमपुरा में लोगों ठगी करने वाला ग्रंथी गिरफतार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:55 PM (IST)
कुठाला गांव के गुरुघर का ग्रंथी गिरफ्तार
कुठाला गांव के गुरुघर का ग्रंथी गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : गांव कुठाला के गुरुद्वारा भगत रविदास बेगमपुरा में लोगों को पैसे दुगने करने का झांसा देकर पैसे हड़पने वाले बाबा के नाम से मशहूर ग्रंथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गौर हो कि कुछ महीने पहले बाबा गुरमेल सिंह ने गांव के गुरुद्वारा साहिब को नया बनाने के मकसद से कमेटी बनाकर एकोत्री समागम शुरू किया था। इसमें श्री अखंड पाठ साहिब का प्रकाश कर भोग के समय भेंट के नाम पर लोगों से पैसे इक्ट्ठा किए जाते थे, जिन्हें बाद में लोगों में ही बांट दिया जाता था। जब उसके पास मोटी रकम जमा हो गई तो वह गुरुद्वारा साहिब से भाग गया। दस जनवरी व सोलह जनवरी को उसके खिलाफ लोगों ने संदौड़ थाने में केस दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने जांच करने पश्चात गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के खजांची हाकम सिंह, ग्रंथी गुरमेल सिंह सहित दो दर्जन के करीब लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। सोलह जनवरी को दविदर सिंह, हंसराज, जसविदर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने ग्रंथी गुरमेल सिंह, कमेटी प्रधान नाहर सिंह, अजैब सिंह सचिव, खजांची हाकम सिंह पर मामला दर्ज किया था, जिस पर पुलिस द्वारा गुरुद्वारा कमेटी प्रधान, सचिव व खजांची पहले से गिरफ्तार किए जा चुके हें, लेकिन गुरमेल सिंह छह महीने से फरार था। ऐसे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाबा अपने एक साथी के साथ कार में आ रहा है। तब पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उसे कल्याण पुल पर मौके पर दबोच लिया और अदालत में पेश किया गया। इस संबंधी थाना प्रमुख यादविदर सिंह कल्याण ने कहा कि अदालत से बाबा का सोमवार तक का रिमांड लिया गया है, जिसमें पूछताछ दौरान नए खुलासे होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी