सरकारें चला रही लोक विरोधी नीतियां : धरमिदर

लहरागागा (संगरूर) भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लॉक लहरागागा में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:10 PM (IST)
सरकारें चला रही लोक विरोधी नीतियां : धरमिदर
सरकारें चला रही लोक विरोधी नीतियां : धरमिदर

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर) :

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लॉक लहरागागा की बैठक संगठन के कार्यालय में ब्लॉक प्रधान धरमिदर सिंह पिशौर के नेतृत्व में हुई। बैठक में किसान नेता धरमिदर सिंह द्वारा केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा पास की जा रही लोक विरोधी नीतियों की निदा की। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाकर महंगाई को बढ़ने का मौका दे रही है, विभिन्न प्रकार के टैक्स लगाए जा रहे हैं। लाकडाउन के कारण देश में बारह करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं। खेती विरोधी आर्डिनेंस पास किए जा रहे हैं। बिजली बिल संशोधन लागू कर बिजली विभाग को सेंटर के दायरे में लाने की तैयारी हो रही है, जिससे खेतीबाड़ी बिजली बिल लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ 27 जुलाई को पूरे पंजाब में तालमेल प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। बैठक में बहादर भूटाल, बहाल ढींडसा, सूबा संगतपुरा, करनैल सिंह, जंटा संगतपुरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी