सरकारी स्कूल मुलोवाल का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

शेरपुर के सरकारी स्कूल मुलोवाल का एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 06:17 PM (IST)
सरकारी स्कूल मुलोवाल का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित
सरकारी स्कूल मुलोवाल का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र, संगरूर

शेरपुर के सरकारी स्कूल मुलोवाल का एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया गया। शेरपुर ब्लाक के गांव अलाल का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। गौर हो कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुलोवाल के आठवीं कक्षा का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया है। कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर शेरपुर के एसएमओ डा. कृपाल सिंह ने बताया कि स्कूल में टीम ने गत दिनों पचपन विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे। इनमें से एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिला है। हेल्थ इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने कहा कि परिवार के बाकी सदस्यों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले भी इस स्कूल का एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित आ चुका है। जिले में अब तक पांच विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की गिनती कुल दस तक पहुंच गई है। संगरूर, कोहरियां, शेरपुर में दो-दो, भवानीगढ़, अमरगढ़, मूनक, फतेहगढ़ पंजगराईयां में एक-एक कोरोना एक्टिव केस है।

chat bot
आपका साथी